प्रयागराज : चयन के 16 माह बाद शिक्षक तैनात होंगे, GIC में सहायक शिक्षक भर्ती का मामला
■ आयोग ने 2023 को घोषित किया था परिणाम
18 नवम्बर 2024
प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में चयन के 16 महीने बाद 416 सहायक अध्यापकों और लगभग 22 प्रवक्ताओं की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।
शासन के विशेष सचिव उमेश चन्द्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पदस्थापन के संबंध में निर्देश भेजे हैं। इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए शिक्षा निदेशालय स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
यह समिति चयनित शिक्षकों के अभिलेखों का सात दिन में परीक्षण कर पदस्थापन की कार्यवाही करेगी। ऑनलाइन विकल्प लेने के संबंध में जल्द गाइड लाइन जारी होगी। राजकीय विद्यालयों में एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा 2018 में अवशेष श्रेष्ठता सूची से आठ विषयों के चयनित 416 अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 जून 2023 को घोषित किया था।
17 से 25 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कराया गया और सितंबर अंत तक सभी अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी गई थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चयनित शिक्षकों की ऑनलाइन तैनाती का प्रस्ताव शासन को भेजा, जिसे मंजूरी नहीं मिली थी। इन शिक्षकों की तैनाती सबसे पहले उन स्कूलों में होगी जहां शिक्षकों की कमी है। 88 विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है।