महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग के 1705 स्कूलों में पहले से चल रहे बाल संसद को ईको क्लब में बदल जाएगा।
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के 1705 स्कूलों में पहले से चल रहे बाल संसद को ईको क्लब में परिवर्तित करते हुए विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों से जोड़ा जाएगा।
पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता लाने के लिए ईको क्लब को प्रत्येक स्कूल में प्रभावी करने के लिए महानिदेशक स्तर से आए आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 31 अक्तूबर से पहले सभी स्कूलों में ईको क्लब के गठन पूरा कराने के लिए कहा है। स्कूल में पहले से गठित बाल संसद को ईको क्लब में परिवर्तन करने का सुझाव दिया गया है।
जनपद के परिषदीय स्कूलों में 2.46 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। पर्यावरण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों की तरफ इनका ध्यान खींचने के लिए ईको क्लब के गठन का आदेश पूर्व में दिया गया, लेकिन अब इसे दीपावली से पूर्व सक्रिय करते प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ का कार्यक्रम आयोजित करना है। इसके स्कूलों में पहले से गठित बाल संसद को ईको क्लब में परिवर्तित किया जा रहा है।