एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें लखनऊ महराजगंज इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर फतेहपुर गोण्डा कुशीनगर बदायूं सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस श्रावस्ती सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर जौनपुर अमरोहा लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर शाहजहांपुर बागपत बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना बुलंदशहर देवीपाटन फरीदाबाद

Search Your City

प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रमुख विषयों के बीच रहेगा गैप, मिलेगा विद्यार्थियों को तैयारी का मौका, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिनों में पूरी होगी परीक्षा, क्लिक कर समय सारिणी देखें।

0 comments
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रमुख विषयों के बीच रहेगा गैप, मिलेगा विद्यार्थियों को तैयारी का मौका, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिनों में पूरी होगी परीक्षा


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान प्रमुख विषयों के बीच दो से तीन दिन का अंतर किया गया है। कुछ विषयों में इससे ज्यादा दिनों का भी अंतर है। इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने का मौका मिलेगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बीते रोज बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार, बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। परीक्षा का कार्यक्रम बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि बच्चों को तैयारी करने का मौका मिल जाए। साथ ही महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को अवकाश रहेगा। 

बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल के हिंदी विषय से होगी और यह 24 फरवरी को है। इसके बाद गणित की परीक्षा एक मार्च को, विज्ञान की चार को, अंग्रेजी की सात को, कंप्यूटर की आठ को और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा मार्च में होगी।

वहीं इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा 24 फरवरी को दूसरी पाली में होगी। इसके बाद गणित और बायोलॉजी की परीक्षा तीन मार्च को, भौतिक विज्ञान की छह को, रसायन विज्ञान की आठ को और अंग्रेजी की परीक्षा 12 मार्च की होगी। इन मुख्य विषयों के बीच अंतर होने से विद्यार्थियों को रिवीजन करने में मदद मिलेगी। 


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक, देखें जारी एक्जाम डेटशीट 


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 को एक साथ शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके साथ हाईस्कूल,इंटरमीडिए के 54,38,597 परीक्षार्थियों का समय सारिणी का इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड ने इस बार पिछले साल की अपेक्षा 20 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है, पिछले साल सात दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया था।

2024 की तरह इस बार भी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह साढ़े 8.30 से 11.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे के मध्य होगी।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पंजीकृत 54,38,597 परीक्षार्थियों में से 28,90,454 छात्र और 25,24,065 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में 27,41,674 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 14,50,675 छात्र और 12,90,999 छात्राएं हैं। इंटर में 26,90,845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 14,39,779 छात्र और 12,51,066 छात्राएं हैं। पहले दिन यानि 24 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सुबह 8.30 से 11.45 बजे हाईस्कूल में प्रारंभकि हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसी दिन द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5.15 बजे तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी।


7657 स्कूल बनेंगे केंद्र

प्रयागराज। बोर्ड ने 7657 केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव बनाकर जिलों को भेज दिया है। इसमें 940 राजकीय, 3512 सहायता प्राप्त (एडेड) के साथ 3205 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों को 23 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए कहा गया है।


 
 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, दिनांक 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को होंगी समाप्त, क्लिक कर समय सारिणी देखें।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक, देखें जारी एक्जाम डेटशीट 



प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 को एक साथ शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी।



यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके साथ हाईस्कूल,इंटरमीडिए के 54,38,597 परीक्षार्थियों का समय सारिणी का इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड ने इस बार पिछले साल की अपेक्षा 20 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है, पिछले साल सात दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया था।



2024 की तरह इस बार भी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह साढ़े 8.30 से 11.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे के मध्य होगी। 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पंजीकृत 54,38,597 परीक्षार्थियों में से 28,90,454 छात्र और 25,24,065 छात्राएं हैं। हाईस्कूल में 27,41,674 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 14,50,675 छात्र और 12,90,999 छात्राएं हैं। इंटर में 26,90,845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 14,39,779 छात्र और 12,51,066 छात्राएं हैं। पहले दिन यानि 24 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में सुबह 8.30 से 11.45 बजे हाईस्कूल में प्रारंभकि हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसी दिन द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5.15 बजे तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी।





7657 स्कूल बनेंगे केंद्र

प्रयागराज। बोर्ड ने 7657 केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव बनाकर जिलों को भेज दिया है। इसमें 940 राजकीय, 3512 सहायता प्राप्त (एडेड) के साथ 3205 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों को 23 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए कहा गया है।



सर्व साधारण के सूचनार्थ विज्ञापित एवं प्रसारित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।
तिथिवार एवं विषयवार विस्तृत कार्यक्रम संलग्न है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।