महराजगंज : दिनांक 27.11.2024 को कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं तथा दिनांक 28.11.2024 को कक्षा 4 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्तं छात्र-छात्राओं का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निगं आउटकम पर आधारित आकलन सफलता पूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु मेडिकल अवकाश (विषम परिस्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित होने पर) को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं के सम्बन्ध में।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्रांकः गुण०वि०/ NAT/6553/2024-25 दिनांकः 10.10.2024 के क्रम में "निपुण भारत मिशन" तथा गुणवत्ता शिक्षा संवर्द्धन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। उक्त के संबंध में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अनुमोदन के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन (NAT-NIPUN Assessment Test) कराये जाने के निर्देश प्राप्त है। उक्त के अनुक्रम में दिनांक 27.11.2024 को कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं तथा दिनांक 28.11.2024 को कक्षा 4 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्तं छात्र-छात्राओं का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निगं आउटकम पर आधारित आकलन (NAT-NIPUN Assessment Test) पूर्वाह्न 09:30 बजे से 11:30 बजे तक कराया जाना निर्धारित है।
उक्त (NAT-NIPUN Assessment Test) परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु दिनांक 28.11.2024 तक परिषदीय अध्यापक / अध्यापिकाओं को मेडिकल अवकाश (विषम परिस्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित होने पर) को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश देय नही होगा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही हैं। संलग्नकः- उपरोक्तानुसार।