महराजगंज : दिनांक 28.11.2024 को अपरान्ह 01.40 बजे विद्यालय में निरीक्षण/पर्यवेक्षण किए जाने में अवरोध उत्पन्न होने के साथ ही साथ बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। यह स्थिति विद्यालय में कार्यरत अध्यापक/अनुदेशक / शिक्षा मित्र द्वारा अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर घोर लापरवाही / शिथिलता बरतने के कारण वेतन अवरुद्ध करते हुए एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 28.11.2024 को अपरान्ह 01.40 बजे नीचे अंकित विवरणानुसार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर, विकास क्षेत्र-लक्ष्मीपुर बंद पाये गये, जिससे विद्यालय में निरीक्षण/पर्यवेक्षण किए जाने में अवरोध उत्पन्न होने के साथ ही साथ बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। यह स्थिति विद्यालय में कार्यरत अध्यापक/अनुदेशक / शिक्षा मित्र द्वारा अपने कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर घोर लापरवाही / शिथिलता बरतने का द्योतक है।
अतः नीचे अंकित विवरणानुसार विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक / अध्यापिका, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्रों का वेतन / मानदेय एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त के संबंध में अपना पृथक-पृथक सुस्पष्ट स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में अग्रिम विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अध्यापक / अध्यापिका, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र का होगा।