संतकबीरनगर : दो घंटे की निपुण परीक्षा, 50 सवाल, 22 व 23 नवंबर को आयोजित होगी निपुण एसेसमेंट परीक्षा
- 22 व 23 नवंबर को आयोजित होगी निपुण एसेसमेंट परीक्षा
संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा-एक से आठ तक के विद्यार्थियों की निपुण परीक्षा 22 और 23 नवंबर को होनी है। इसमें दो घंटे का समय दिया गया है, और कुल 50 सवाल होंगे। इसका जवाब बच्चों को देना है। इसके साथ ही ओएमआर शीट को दो माह तक सुरक्षित रखनी होगी।
संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा-एक से आठ तक के विद्यार्थियों की निपुण परीक्षा 22 और 23 नवंबर को होनी है। इसमें दो घंटे का समय दिया गया है, और कुल 50 सवाल होंगे। इसका जवाब बच्चों को देना है। इसके साथ ही ओएमआर शीट को दो माह तक सुरक्षित रखनी होगी।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन कक्षा-एक से तीन तक के बच्चे हिंदी व गणित, दूसरे दिन कक्षा -चार से पांच तक के विद्यार्थी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन और कक्षा-छह से आठ तक के विद्यार्थी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्नों को हल करेंगे। दोनों दिन परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होगी।
शिक्षक की ओर से कक्षा-चार से आठ तक की छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र ओएमआर शीट वितरित करने के बाद शीट भरने के तरीके के बारे में उदाहरण के रूप में बताया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को नौ अंक की छात्र परिचय पत्र संख्या भी भरनी होगी।