महराजगंज : लापरवाही पर 53 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका, पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं
-बाल विकास परियोजना अधिकारी घुघली को चेतावनी, बृजमनगंज के 20 एवं धानी के 28 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी
महराजगंज। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच में खामियां मिलीं। दायित्व के प्रति लापरवाह 53 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया गया। भविष्य में दायित्व के प्रति सजग रहने की चेतावनी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पोषण ट्रैकर की फीडिंग में उदासिनता, पोषाहार वितरण में अनियमितता की शिकायत, केंद्र संचालन में लापरवाही मिलने पर 53 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बाधित किए जाने का आदेश दिया गया है। बाल विकास परियोजना सदर की 04 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पनियरा की 24, परतावल की 08 आंगनबाड़ी, सिसवा की तीन, निचलौल की 5, फरेंदा 05, लक्ष्मीपुर से चार आंगनबाड़ी का मानदेय रोका गया है।
पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगा। अपने परियोजनाओं में आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण करते हुए विभागीय कार्यों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।