महराजगंज : 70 हजार ने दी निपुण असेसमेंट परीक्षा, 95 प्रतिशत रही उपस्थिति, सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा लगभग 1178 स्कूलों में सकुशल संपन्न
महराजगंज। निपुण एसेसमेंट परीक्षा के पहले दिन कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों की परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए संपन्न कराई गई। परीक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों में लगभग शत-प्रतिशत रही। 72,500 विद्यार्थियों के सापेक्ष 70,000 परीक्षा में सम्मिलित रहे। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा लगभग 1178 स्कूलों में सकुशल संपन्न कराई गई।
परीक्षा के बाद ओएमआर शीट स्कैन कर शिक्षकों ने परख एप पर अपलोड किया। परख एप पर कुछ ब्लाॅकों में अपलोड करने में समस्या शिक्षकों ने कंट्रोल रूम को दी, जिसे तकनीकी समस्या बताकर तैनात एआरपी और ऑपरेटरों ने समस्या दूर कराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के बाद सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया कि ओएमआर शीट को दो माह तक सुरक्षित रखना है। ऐसे में ओएमआर शीट की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, अन्यथा संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
बच्चों के साथ जांची गई शिक्षकों की दक्षता-
निपुण आंकलन परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर जांच हुई। आयोजन में शिक्षकों की काबिलियत भी परखी गई। पहले दिन की परीक्षा की ओएमआर शीट उन्हें ही बच्चों से जवाब पूछकर भरना था। जब बच्चे जोड़ घटाने का सही जवाब नहीं दे सके तो शिक्षकों ने बिना कोई भाव व्यक्त किए ओएमआर शीट पर सही उत्तर पर गोला बना दिया। शिक्षकों को यह इस लिए करना पड़ा, क्योंकि कहीं उनके स्कूल का परिणाम खराब न हो जाए। इससे उनके पढ़ाने की किरकिरी हो और विभाग उनसे जवाब मांगे। कुछ इसी तरह पूरे जिले में परीक्षा संपन्न कराई गई। हालांकि, परीक्षा के कारण बच्चों की उपस्थिति लगभग हर स्कूल में ठीक रही। नामांकित विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन स्कूल जरूर भेजने के लिए शिक्षक अभिभावकों के संपर्क में पिछले कई दिनों से बने हुए थे। इसीलिए लगभग सभी स्कूलों में इक्का-दुक्का को छोड़कर लगभग सभी बच्चे उपस्थित रहे। विभाग ने 95 फीसदी बच्चों की उपस्थिति के साथ परीक्षा को पूर्ण कराया।
ब्लाॅकवार मुस्तैद रही टीम
- परीक्षा के मद्देनजर 100 जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई थी, जिन्होंने भ्रमणशील रहकर विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा 12 विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी भी मुस्तैदी से परीक्षा में जुटे रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सदर विकास खंड के अलावा परतावल, सिसवां, घुघली और मिठौरा के 23 स्कूलों का निरीक्षण किया। सदर बीईओ अंकिता सिंह ने 12 और पनियरा बीईओ ने 17 स्कूलों का निरीक्षण किया। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा होती पाई गई।
धानी और बृजमनगंज में आई तकनीकी समस्या
- परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद परख एप पर शीट अपलोड करने में धानी और बृजमनगंज के 27 स्कूलों को समस्या आई। वहां के प्रधानाध्यापकों ने जिले पर बने कंट्रोल रूम पर फोन करके सूचना दी। तब जाकर तकनीकी समस्या दूर कराई गई। इसके बाद ओएमआर शीट अपलोड हो सकी।
निपुण एसेसमेंट परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से पहले दिन संपन्न कराई गई। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुस्तैदी से जिम्मेदारी निभाई। जनपद स्तर की टीम भी ने भी औचक निरीक्षण किया। बृहस्पतिवार को कक्षा चार से आठ के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
- श्रवण गुप्ता, बीएसए
आभार साभार-अमर उजाला