महराजगंज : बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रायोगिक कक्षाओं में 70 फीसदी उपस्थिति जरूरी
महराजगंज। बोर्ड के परिक्षार्थियों के लिए अब नियमित कक्षाओं के साथ प्रायोगिक कक्षाओं में भी उपस्थिति जरूरी होगी। जिले के सभी इंटर काॅलेजों के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। पहले सिर्फ नियमित कक्षाओं की उपस्थिति का रिकाॅर्ड ही देखा जाता था, लेकिन प्रायोगिक जानकारी में दक्षता के लिए अब प्रैक्टिकल की कक्षाओं में भी उपस्थिति जरूरी की गई है।
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 70 फीसदी उपस्थिति कक्षाओं में जरूरी है। उपस्थिति की रिपोर्ट बोर्ड को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से स्कूलों से मंगाकर प्रेषित की जाती रही। इस बार परीक्षार्थियों को प्रायोगिक की कक्षाओं में भी मौजूद रहना होगा। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में जंतु , वनस्पति, भौतिक व रसायन विषय की प्रायोगिक कक्षाएं चलती हैं। आर्ट में भूगोल व गृहविज्ञान की प्रायोगिक कक्षा चलती है। हाईस्कूल में भी विज्ञान विषय के प्रैक्टिकल का प्रावधान है। बोर्ड परीक्षा से वंचित होने के डर से विद्यार्थी कक्षाओं में तो दिखते हैं लेकिन प्रायोगिक कक्षाओं में इनकी उपस्थिति गिनी चुनी रहती है। प्रैक्टिकल कक्षाओं में उपस्थिति न होने के चलते विद्यार्थी प्रायोगिक ज्ञान से वंचित रह जाते हैं। इसे देखते हुए स्कूल प्रधानाचार्यों को प्रायोगिक कक्षाओं की उपस्थिति की रिपोर्ट भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को देनी होगी।