महराजगंज : सख्ती के चलते 71 ने छोड़ दी छात्रवृत्ति परीक्षा, महराजगंज व राजकीय कन्या इंटर काॅलेज में 907 ने दी परीक्षा
महराजगंज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। साउंड प्रूफ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व कड़ाई के चलते 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 978 की जगह सिर्फ 907 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी।
राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा पास करने पर कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। परीक्षा के मद्देनजर महराजगंज इंटर कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें शनिवार सीट प्लान के हिसाब से विद्यार्थियों को बिठाने की व्यवस्था पूरी करते हुए डेस्क स्लिप चस्पा कराने का कार्य माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरा कराया।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा दोनों परीक्षा केंद्रों पर एक-एक घंटे रुककर जांच पड़ताल व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते रहे। 11-12 बजे तक वह राजकीय कन्या इंटर काॅलेज में तो 12-1 बजे तक महराजगंज इंटर काॅलेज में रहे। बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई।