नई दिल्ली : नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी
नई दिल्ली, 8 नवम्बर, 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS), जो शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 नवम्बर, 2024 कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस बढ़ी हुई समय सीमा के भीतर नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सीटों का चयन किया जाएगा। कक्षा 9वीं में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix/ और कक्षा 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi 11/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थियों को दो दिनों का सुधार अवसर भी प्रदान किया जाएगा। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में लिंग, श्रेणी (सामान्य/OBC/SC/ST), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), दिव्यांगता और परीक्षा के माध्यम से संबंधित सूचनाओं में संशोधन कर सकेंगे।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों को अतिरिक्त समय और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकें।