प्रयागराज : जांच आख्या के आधार पर श्री राजीव प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माण्डा, जनपद प्रयागराज हुए निलम्बित, निलम्बन अवधि में कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से रहेंगे सम्बद्ध।
श्री ज्योति प्रकाश, कार्यालय विकास खण्ड माण्डा, जनपद प्रयागराज के पत्र दिनांक 07.10.2023 द्वारा श्री राजीव प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माण्डा, जनपद प्रयागराज के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के संबंध में कार्यालय, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांकः अधि०/ प्रया०सं०शि/11818/ 2023-24, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 द्वारा प्रदत्त आदेश के कम में मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के पत्रांक/2053/2024-25, दिनांक 18 सितम्बर, 2024 द्वारा जांच आख्या उपलब्ध करायी गयी।
2-जांच आख्या के आधार पर श्री राजीव प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माण्डा, जनपद प्रयागराज को विकास खण्ड के विद्यालयों में शासन / विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों का सम्यक अनुपालन न करने, निपुण भारत मिशन, वित्तीय रख-रखाव, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र/अध्यापकों की उपस्थिति एवं एम०डी०एम० की स्थिति असंतोषजनक पाये जाने तथा कम्पोजिट ग्रान्ट, खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय की पुस्तक, विद्युतीकरण, किचेन फेन्सिंग आदि का कार्य अपने परिचित फर्मों से कराकर भुगतान करने हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण श्री राजीव प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-4 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुये प्रकरण की जांच हेतु उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) शिक्षा निदेशालय, उ०प्र०, प्रयागराज को पदेन जांच अधिकारी नामित किया जाता है।
3-श्री राजीव प्रताप सिंह, निलम्बन अवधि में कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।