उन्नाव : आठ महीने में दो बार बीएसए, पांच बार बीईओ ने किया निरीक्षण लेकिन नहीं दिखीं खामियां
उन्नाव। टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक स्कूल के तीन शिक्षकों का साल में 400 दिनों का सीसीएल और मेडिकल लीव लेने का मामला चर्चा में है। बीएसए ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। हकीकत यह है कि आठ महीनों में पांच बार बीईओ, दो बार बीएसए, दो बार डीसी बालिका व निर्माण और कई बार एआरपी ने इस स्कूल का निरीक्षण किया लेकिन खामियों को दबा दिया गया।
बिछिया ब्लॉक के टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक स्कूल में साल के 365 दिन में 400 दिन का सीसीएल और मेडिकल का मामला राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य की जांच में उजागर होने के बाद अधिकारी में सकते में हैं। अप्रैल महीने से शिक्षण कार्य शुरू होने के बाद कई बार अधिकारियों का निरीक्षण हुआ लेकिन एमडीएम न बनने के साथ खाद्यान सड़ने पर उनकी नजर नहीं पड़ी। जमीनी हकीकत देखी जाए तो एक साल में सीसीएल तीन बार से अधिक देय नहीं होता लेकिन साल 2020-21 में चार बार दिया गया। स्कूल में शिक्षक देरी से आए और जबरन हस्ताक्षर किए गए।
आभार साभार-अमर उजाला