सिद्धार्थनगर : बोर्ड परीक्षा सिर पर कोर्स पूरा नहीं डीआईओएस हुए खफा

सिद्धार्थनगर। शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए जिलाविद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बुधवार को तीन इंटर काॅलेज का औचक निरीक्षण किया। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का कोर्स पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और समय रहते कोर्स पूरा करने का जिम्मेदारों को निर्देश दिया। कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के होने वाले बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। ऐसे में छात्रों के कोर्स पूर्ण होने समेत अन्य बिंदुओं की हकीकत जानने के लिए डीआईओएस सोमारू प्रधान बुधवार को सरफराज मेमोरियल इंटर कॉलेज बभनी बाजार, सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि अभी तक कोर्स पूरा नहीं है। बच्चों के समझ भी कक्षा अनुरूप नहीं है।
डीआईओएस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। प्रयोगात्मक परीक्षा भी होनी है। ऐसे में छात्रों के समक्ष तैयारी के लिए कम समय बचा है। ऐसे में उनके कोर्स को पूर्ण कराने की अहम जिम्मेदारी विद्यालयों की है। संवाद