झांसी : प्रधानाध्यापक ने बच्चों पर चढ़ा दी कार, पांच की हालत गंभीर
मऊरानीपुर। ग्राम बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रधानाध्यापक अपनी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी आगे बढ़ गई और बच्चे इसकी चपेट में आ गए।
मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि स्कूल में बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम चल रह था। बच्चे परिसर में मौजूद थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक पंकज तिवारी गाड़ी को एक जगह खड़ी करना चाह रहे थे। इस दौरान अचानक गाड़ी बैक होने की जगह आगे बढ़ गई और इसकी चपेट में बालक मंशा (11) पुत्री राजेंद्र पाल, डुग्गू (3) पुत्र शैलेंद्र, सुहाना (14) पुत्री बालाराम, अभिलाषा (8) पुत्री सीताराम, प्रियंका (9) पुत्री सीताराम निवासीगण ग्राम बड़ागांव आ कर घायल हो गए। स्कूल में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है।
मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि स्कूल में बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम चल रह था। बच्चे परिसर में मौजूद थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक पंकज तिवारी गाड़ी को एक जगह खड़ी करना चाह रहे थे। इस दौरान अचानक गाड़ी बैक होने की जगह आगे बढ़ गई और इसकी चपेट में बालक मंशा (11) पुत्री राजेंद्र पाल, डुग्गू (3) पुत्र शैलेंद्र, सुहाना (14) पुत्री बालाराम, अभिलाषा (8) पुत्री सीताराम, प्रियंका (9) पुत्री सीताराम निवासीगण ग्राम बड़ागांव आ कर घायल हो गए। स्कूल में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी इस संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है।