अमेठी : अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरकरनपुर, वि०ख०-शाहगढ़ का निरीक्षण में पाये गये कमियों के कारण समस्त स्टाफ को तीन दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में
अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक:-10.11.2024 को रागय 02:45 बजे प्राथमिक विद्यालय हरकरनपुर, वि०ख०-शाहगढ़ का निरीक्षक्षण किया गया। जिसमें निम्नवत् कमियां पायी गयी-
1. विद्यालय में कुल पंजीकृत 20 छात्रों के सापेक्ष 04 छात्र उपस्थित पाये गये, जबकि वर्तमान में राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया अमेठी के द्वारा विद्यालयों में शतप्रतिशत छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक दिवस निपुण असेस्मेन्ट टेस्ट एवं नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे की तैयारी कराये जाने हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के कम में दिनांक 18.11.2024 को जनपद में "मौक नैट-2 परीक्षा प्रस्तावित है।
2. रा०अ० श्री शिवम् गुप्ता विद्यालय में उपस्थित नहीं थे जबकि उपस्थिति पंजिका पर इनके हस्ताक्षर अंकित पाये गये। उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि श्री शिवम गुप्ता प्रातः ही विद्यालय से चले गये है एवं प्रायः इसी प्रकार विद्यालय से चले जाते है।
3. विद्यालय के कक्ष संख्या 01 के श्यागपट्ट पर दिनांक 13.11.2024 की तिथि अंकित पायी गयी एवं कक्ष संख्या 02 के श्यागपट्ट पर कुछ भी अंकित नही पाया गया।
4. निरीक्षण के समय तक मध्यान्ह भोजन पंजिका में भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या का अंकन नही किया गया है।
5. विगत 03 दिवस में भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या कमशः 20, 22 एवं 19 का अंकन पाया गया।
6. नियमित रूप से निर्देशित किये जाने के बाद भी अध्यापक उपरिथति पंजिका में कार्यरत कार्मिकों का मानव सम्पदा कोड का अंकन नहीं किया गया है।
7. इनके द्वारा निपुण एवं टाइम एण्ड गोशन शासनादेश के अनुसार विद्यालय का संचालन नहीं किया जा रहा है।
8. निरीक्षण समय किसी शिक्षक द्वारा कक्षा संचालन नहीं किया जा रहा था।
उक्त से स्पष्ट है कि विद्यालय स्टाफ द्वारा निपुण अरोरामेन्ट टेस्ट एवं नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेते हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाल करने, अधिक छात्र उपस्थिति दर्शाकर शासकीय धन एवं खाद्यान्न का दुरूपयोग करने, टाइग एण्ड गोशन शासनादेश का अनुपालन न करने एवं स०अ० श्री शिवम् गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में विहित प्राविधानों का उल्लघंन किया जा रहा है, जो कि घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है।
अतः उक्त के कम में विद्यालय के समस्त स्टाफ को निर्देशित किया जाता है कि तीन दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका स्वयं का लेना।