संतकबीरनगर : कस्तूरबा विद्यालयों की होगी ग्रेडिंग और मूल्यांकन, ग्रेडिंग के बाद विद्यालयों की सूची प्रेरणा पोर्टल पर होगी अपलोड
- ग्रेडिंग के बाद विद्यालयों की सूची प्रेरणा पोर्टल पर होगी अपलोड
संतकबीरनगर। जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की ग्रेडिंग कराई जाएगी। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ उनमें उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। ग्रेडिंग के बाद विद्यालयों की सूची प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके पीछे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
संतकबीरनगर। जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की ग्रेडिंग कराई जाएगी। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ उनमें उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। ग्रेडिंग के बाद विद्यालयों की सूची प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके पीछे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की ग्रेडिंग के लिए सबसे पहले ऑनलाइन निगरानी कराई जाएगी। ग्रेडिंग में विद्यालयों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के आंकलन के साथ-साथ शिक्षा का स्तर एवं उसकी गुणवत्ता देखी जाएगी। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या को भी आधार बनाया जाएगा। ए-ग्रेड पाने वाले विद्यालयों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा।
इसके तहत कस्तूरबा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं देखी जाएंगी। शिक्षक से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारी पूरे हैं या नहीं। इसकी जानकारी ली जाएगी। बालिकाओं की पढ़ाई की गुणवत्ता मापी जाएगी। वहां बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन आदि की गुणवत्ता परखी जाएगी। साथ ही शिक्षिकाओं के साथ बालिकाओं के गुरु शिष्य एवं मित्रवत संबंधों का भी आंकलन किया जाएगा।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों की ग्रेडिंग तीन श्रेणियों में होगी। सबसे बेहतर को एक ग्रेड दिया जाएगा। इसके बाद बी और सी ग्रेड सबसे अंतिम पायदान वाले स्कूलों को मिलेगा।