लखनऊ : आठवीं की छात्रा बनी एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) बीकेटी में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा शीतल रावत ने एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का पद संभाला। छात्रा पहले ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा पहुंची। वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने उसे अपना चार्ज सौंपा।
इसके बाद सबसे पहले शीतल ने कार्यालय की पद्धति को समझा। एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी एआरपी के साथ बैठक की। बैठक में एआरपी अनुराग सिंह राठौड़, नंदिनी राठौर व नीतू खरे मौजूद रहीं। बीईओ बनी छात्रा ने सभी एआरपी को साथ लेकर बेसिक विद्यालय इटौंजा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीईओ छात्रा ने बच्चों से खेल के विषय में पूछा और परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के विषय में बताया।
गूगल मीट कर दिए शिक्षकों को निर्देश
शीतल ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से बच्चों के लिए नियमित खेलों का आयोजन कराने को कहा। साथ ही गूगल मीट पर न्याय पंचायत भैंसमऊ, उसरना, बगहा व देवरी कला स्कूल के शिक्षकों से वार्ता कर नियमित और समय पर स्कूल आने को कहा।
इसके बाद सबसे पहले शीतल ने कार्यालय की पद्धति को समझा। एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी एआरपी के साथ बैठक की। बैठक में एआरपी अनुराग सिंह राठौड़, नंदिनी राठौर व नीतू खरे मौजूद रहीं। बीईओ बनी छात्रा ने सभी एआरपी को साथ लेकर बेसिक विद्यालय इटौंजा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीईओ छात्रा ने बच्चों से खेल के विषय में पूछा और परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के विषय में बताया।
गूगल मीट कर दिए शिक्षकों को निर्देश
शीतल ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से बच्चों के लिए नियमित खेलों का आयोजन कराने को कहा। साथ ही गूगल मीट पर न्याय पंचायत भैंसमऊ, उसरना, बगहा व देवरी कला स्कूल के शिक्षकों से वार्ता कर नियमित और समय पर स्कूल आने को कहा।
आभार साभार-अमर उजाला