लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में वायु प्रदूषण होने के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि 25 और 26 नवंबर को लखनऊ सहित अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर और कानपुर में परीक्षा का आयोजन होना था।
इसी तरह निपुण परीक्षा का आयोजन 27 और 28 नवंबर को गोरखपुर, वाराणसी, और चित्रकूट में किया जाएगा। वहीं, मेरठ, अलीगढ़ और झांसी मंडल में भी परीक्षा का आयोजन 27 और 28 नवंबर को किया जाएगा।
28 और 29 नवंबर को परीक्षा का आयोजन देवीपाटन, मुरादाबाद और आजमगढ़ मंडल में किया जाएगा। आगरा, बस्ती और मिर्जापुर मंडल में परीक्षा का आयोजन 28 और 29 नवंबर को होगा।
भाषा और गणित में दक्ष बनाने के लिए होगा टेस्ट
दो दिनों में होने वाली इस परीक्षा को कराने के लिए अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। परीक्षा को सचल दल की निगरानी में कराया जाएगा और लाखों विद्यार्थी परीक्षा देंगे। भाषा और गणित में विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत नेट (निपुण असेसमेंट टेस्ट) कराया जाना है।
परीक्षा नकलविहीन हो, इसके लिए अधिकारियों की टीमें गठित होंगी। निगरानी के लिए उड़नदस्ते बनेंगे। प्रश्नपत्र डायट स्तर पर तैयार कराए गए हैं। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूल में होने वाले नेट में बच्चे ओएमआर शीट पर ही उत्तर लिखेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शितापूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं।