नई दिल्ली : घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करेंगे यूपी समेत छह राज्यों के छात्र, जेईई, नीट, सीयूईटी, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग की तैयारी करवाने के लिए खुलेंगे साथी केंद्र
50 पिछड़े जिलों में साथी केंद्र खोलने जा रही है केंद्र सरकार
शिक्षक निजी कोचिंग की तर्ज पर कक्षाओं में पढ़ाएंगे, खर्च देगा शिक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के छात्र अब घर बैठे ही राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करेंगे। केंद्र सरकार जेईई, नीट, सीयूईटी, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग की घर बैठे निशुल्क तैयारी करवाने के लिए 50 पिछड़े जिलों में साथी केंद्र खोलने जा रही है। यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षक निशुल्क पढ़ाई कराएंगे। खास बात यह है कि यूपीएससी, बैंकिंग और एसएससी वाले चयनित अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू की तैयारी भी करवाई जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछड़े, दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के होनहार छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी नौकरी की राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा मंत्रालय घर बैठे निशुल्क तैयारी कराने के लिए छह राज्यों के 50 पिछड़े जिलों में साथी केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है।
संबंधित राज्य सरकारों के साथ केंद्र खोलने की बात हो रही है। इन केंद्रों में शिक्षक भी रखे जाएंगे। शिक्षक निजी कोचिंग की तर्ज पर कक्षाओं में पढ़ाएंगे। इसका खर्च शिक्षा मंत्रालय देगा। साथी केंद्र में इंटरनेट व कंप्यूटर की व्यवस्था भी होगी ताकि ऑनलाइन भी छात्र साथी पोर्टल पर अपलोड वीडियो लैक्चर से पढ़ाई कर तैयारी कर सकें।
एसएससी से निशुल्क कोचिंग के प्रचार का आग्रह : मंत्रालय ने एसएससी से अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर साथी पोर्टल पर निशुल्क कोचिंग की जानकारी का प्रचार- प्रचार करने का आग्रह किया है। वहीं यूपीएससी, यूजीसी, एआईसीटीई से भी अपनी अधिकारिक वेबसाइट से इसकी जानकारी देने का आग्रह किया जा रहा है।
461 विषयों के 5000 वीडियो लेक्चर तैयार
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों की निजी महंगी कोचिंग सेंटर पर निर्भरता कम करने के लिए आईआईटी के सहयोग से साथी पोर्टल बनाया है। इसमें एम्स और आईआईटी के विशेषज्ञों ने नीट, जेईई के वीडियो लेक्चर बनाए हैं। अभी तक 461 विषयों के 5000 वीडियो लेक्चर तैयार हो चुके हैं। इन वीडियो लेक्चर से भी छात्र अपनी तैयारी खुद कर सकते हैं।