लखनऊ : अगले वर्ष से कक्षा तीन के परिषदीय छात्र भी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा तीन में पढ़ने वाले करीब 39 लाख विद्यार्थियों को अगले सत्र से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएंगी।
अभी कक्षा एक और कक्षा दो के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जा रही हैं। इसका शैक्षिक सत्र 2025-26 से विस्तार किया जाएगा और इसे कक्षा तीन में भी लागू किया जाएगा। अभी इन विद्यार्थियों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा तैयार पाठ्यक्रम और किताबें पढ़ाई जा रही हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 से कक्षा तीन में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने और एनसीईआरटी की पुस्तकें छपवाने के निर्देश दिए हैं।