गोरखपुर : खो-खो में गोरखपुर तो कबड्डी में महराजगंज व देवरिया बना विजेता
गोरखपुर। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्राथमिक स्तर की कबड्डी, खो-खो और लंबी कूद प्रतियोगिताओं में गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के बच्चों ने दमखम दिखाया। खो-खो के बालक वर्ग में गोरखपुर की टीम विजेता व कुशीनगर की टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में देवरिया विजेता और गोरखपुर की टीम ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। जबकि कबड्डी के बालक वर्ग में महराजगंज विजेता व देवरिया उप विजेता तथा बालिका वर्ग में देवरिया विजेता व गोरखपुर उप विजेता रही। पुरस्कार वितरण बृहस्पतिवार को होगा।
कुश्ती में 25 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के पवन, 30-35 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर के जाहिद, 35-40 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के रमेश, 40-45 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर के प्रिंस तथा 45 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के यशवीर ने प्रथम स्थान हासिल की। वहीं बालिका वर्ग के 25 किलोग्राम वर्ग में गोरखपुर की शिवांगी, 30-35 किग्रा भार वर्ग में देवरिया की काजल, 35-40 में किग्रा भार वर्ग कुशीनगर की प्रतिमा, 40-45 में कुशीनगर की अनोखी तथा 45 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर की अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किए। हाकी बालक वर्ग में देवरिया विजेता व कुशीनगर उपविजेता रहा। हाकी बालिका में कुशीनगर विजेता और गोरखपुर उपविजेता रहा। क्रिकेट बालक में महराजगंज तथा देवरिया उप विजेता बना।
आभार साभार-अमर उजाला