मेरठ : प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने पर उठाया सवाल, स्कूल बंद करने से क्या बच्चे प्रदूषण से नहीं होंगे प्रभावित? -क्रांतिकारी कवि सौरभ जैन सुमन
मेरठ । aimamedia के खबर के अनुसार क्रांतिकारी कवि सौरभ जैन सुमन ने आज एक वीडियो जारी करते हुए माननीय न्यायालय एवं जिलाधिकारी से प्रश्न किया कि उन्होंने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते स्मॉग प्रदूषण के कारण स्कूल बंद कर दिए गये हैं। इनसे क्या जो बच्चे घरों पर हैं वो प्रदूषण से बच जाएंगे? सौरभ सुमन ने कहा कि यदि घर बैठकर भी बच्चे इस प्रदूषण से बच नहीं पा रहे तो स्कूल बंद करके उनको शैक्षिक हानि क्यों पहुंचाई जा रही है।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि अभी दिसंबर में पुनः लगभग एक माह के लिए शीतकालीन अवकाश हो जायेगा। ऐसे में बच्चों का जो नुकसान होगा उसका जिम्मेदार कौन? कक्षा 5 से बड़े छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं किंतु उससे छोटे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ना केवल औपचारिकता पूर्ण करने जैसा है। अतः सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ओर बच्चों के इस नुकसान से उन्हें बचाना चाहिए।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि स्कूल बंद कर देना बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी चूहे के पीछे बिल्ली पड़ी हो और चूहा आंख बंद करके खड़ा हो जाए और सोचे कि अंधेरा हो गया है अब बिल्ली उसे नहीं ढूंढ पाएगी। उन्होंने कहा कि ये केवल अपनी जिम्मेदारियों से पिंड छुड़वाने जैसा है। सरकार को कठोर कदम प्रदूषण रोकने में उठाने चाहिए न कि बयान देकर बच्चों के भविष्य से खेलने का कृत्य करना चाहिए।
ख़बर आभार साभार- aimamedia