महराजगंज : परीक्षार्थियों की बढ़ी सुविधा, माॅडल प्रश्न पत्र से होगी बेहतर तैयारी
महराजगंज। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी इस बार विभागीय माॅडल प्रश्नपत्रों की मदद से परीक्षा की तैयारी कर बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में है। अबतक विभिन्न प्रकाशन के माॅडल पेपर खरीदकर विद्यार्थी तैयारी करते थे, जिसकी उपयोगिता का कोई प्रमाण नहीं रहता था। इस बार बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए माॅडल प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर माॅडल प्रश्नपत्रों अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट की मदद से मॉडल प्रश्नपत्र प्राप्त कर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं। बोर्ड की इस पहल से सर्वाधिक मदद प्राइवेट फाॅर्म भरने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी। परीक्षा कराने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्रों के घोषणा की तैयारी के बीच विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। वह बोर्ड की वेबसाइट से ही प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मॉडल प्रश्न पत्रों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभी तक स्कूलों, कॉलेजों में विद्यार्थी किताबों से पढ़ाई कर रहे थे, ताकि यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित किए जा सकें, लेकिन वह अब मॉडल प्रश्न पत्र से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं। सबसे ज्यादा फायदा प्राइवेट (व्यक्तिगत) फाॅर्म भरने वाले विद्यार्थियों को होगा, क्याेंकि वह घर बैठकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
आभार साभार-अमर उजाला