गोरखपुर : सीडीओ ने आठ खंड शिक्षाधिकारियों को दी चेतावनी
गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद परिणाम सकारात्मक नहीं मिल रहे। जिले में नगर क्षेत्र सहित आठ ब्लॉकों में बच्चों की उपस्थिति 70 फीसदी तक नहीं पहुंच सकी है। इन विद्यालयों में बच्चों की असंतोषजनक उपस्थिति पर आठ खंड शिक्षाधिकारियों को चेतावनी मिली है। 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर संबंधित खंड शिक्षाधिकारी का वेतन रोका जाएगा।
सीडीओ संजय कुमार मीणा ने गत 15 अक्तूबर को परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की थी। उस दौरान कई ब्लॉकों में 70 फीसदी से कम उपस्थिति मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को कम उपस्थिति पर कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद नगर क्षेत्र समेत आठ ब्लॉकों में स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। सीडीओ ने मंगलवार को जब बच्चों की उपस्थिति की ब्लॉकवार समीक्षा में नगर क्षेत्र, पिपराइच, सरदारनगर, सहजनवां, कैम्पियरगंज, भटहट, पिपरौली, पाली ब्लॉकों का प्रदर्शन खराब मिला। उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद की रैकिंग प्रभावित होगी। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों 30 नवंबर तक शासन द्वारा निर्धारित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन ब्लॉकों में छात्रों की हाजिरी 70 फीसदी से कम होगी वहां के खंड शिक्षाधिकारी का नवंबर का वेतन जारी नहीं होगा।