लखनऊ : आठवीं की छात्रा को एक घंटे के लिए बनाया बीईओ

गोसाईंगंज। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को शिवलर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आठवीं की छात्रा अंशिका को एक घंटे के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने अंशिका को चार्ज सौंपा। कार्य पद्धति को समझने के बाद अंशिका ने बीईओ के साथ प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका, पत्र व्यवहार, मध्याह्न भोजन रजिस्टर, समय सारिणी समेत अन्य अभिलेखों को देखा। बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल भी पूछे। निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारी पर प्रधान शिक्षिका विनीता वर्मा से जानकारी ली।