मऊ : डायट प्रवक्ता, जो स्कूलों के निरीक्षण के दौरान छात्रों जैसी पहनते हैं स्कूल यूनीफाॅर्म
मऊ। मऊ में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता जावेद आलम चर्चा में हैं। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान वह खुद स्कूल बच्चों के यूनीफाॅर्म में नजर आते हैं। उनके इस पहल से बच्चे भी उन्हें अपने बीच का ही मानते हैं। इससे स्कूलों में यूनीफाॅर्म पहनकर आने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है, जबकि यही छात्र पहले यूनीफाॅर्म पहनने से गुरेज करते थे। इतना ही नहीं जावेद अपने सोशल मीडिया पर छात्रों के साथ बनाए जाने वाले शाॅर्ट वीडियो के लिए भी जाने जाते हैं। उधर अब जावेद जिले में परिषदीय स्कूलों में नवाचार करने की योजना बना रहे हैं, इसे वह पहले दूसरे जिले में स्कूली शिक्षक के पद पर रहते हुए कर चुके हैं।
महाराजगंज निवासी जावेद आलम ने बताया कि जिले में मार्च 2024 में डायट प्रवक्ता के पद पर नियुक्त होने बाद हर माह 10 से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कई छात्र यूनीफाॅर्म में नहीं आ रहे हैं। कई बार समझाने के बाद भी जब छात्रों पर असर नहीं होता देखकर उन्होंने बीते माह योजना बनाई। इसके तहत उन्होंने परिषदीय स्कूल की ड्रेस के तर्ज पर अपनी यूनीफाॅर्म तैयार कराई। इसके बाद उन्होंने बढुआगोदाम, डुमराव, हरदसपुर, रस्तीपुर सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने खुद के बीच यूनीफाॅर्म पहने देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ, इसके बाद उन्होंने छात्रों को स्कूल यूनीफाॅर्म आने के प्रति जागरूक करने की बात कही, साथ ही स्कूल यूनीफाॅर्म की महत्ता बताई। वह पहले 2013 से 2022 तक सहायक शिक्षक रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छात्रों की संख्या कम होने पर शनिवार को स्कूल पर काैन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति की पहल शुरू की थी। इसमें उन्होंने पहले जवाब का पांच, दूसरे जवाब का दस रुपया तो तीसरे जवाब के पंद्रह ऐसे करते हुए 12 सवालों का 100 रुपये की इनाम राशि रखी थी। इस कार्यक्रम का यह असर दिखा कि अगले शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल छात्रों की संख्या दोगुनी हो चुकी थी। जिसके बाद हर शनिवार को कार्यक्रम के लिए छात्रों की संख्या कभी कम नहीं हुई है। इसका वीडियो भी उन दिनों काफी वायरल हुआ था, इसके बाद से ही वह स्कूलों की हर एक्विटविटी को सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे। इसका काफी सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान स्टेशनरी किट करते हैं वितरित
जावेद आलम बताते हैं कि वह स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अपनी गाड़ी में स्टेशनरी किट भी रखते हैं, जहां वह छात्रों को उत्साहवर्धन के लिए उन्हें यह उपहार स्वरूप वितरित करते हैं। मऊ जिले में बेहद कम समय में लीक से हटकर काम के चलते जावेद छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।