कुशीनगर : बीएसए को सम्मानित करेगा संघ, दीपावली के पूर्व ही बेसिक शिक्षकों के डीए व बोनस भुगतान को लेकर ज़ाहिर की प्रसन्नता
कुशीनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला व ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को नगर कसया स्थित कैंप कार्यालय टीचर कॉलोनी में हुई। बैठक में दीपावली के पूर्व ही बेसिक शिक्षकों के डीए व बोनस भुगतान को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा की जनपद कुशीनगर के इतिहास में यह पहला मौका है जब परिषदीय शिक्षकों को बोनस का भुगतान दीपावली के पूर्व ही कर दिया गया। पूर्व में डीए तो शिक्षकों को मिल जाता था परन्तु दीपावली के बोनस के लिए होली तक इंतजार करना पड़ता था।
यह पहली बार हैं कि बीएसए व लेखाधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बोनस का भुगतान दिवाली के पूर्व कर शिक्षकों की दिवाली की मिठास बढ़ा दी है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अविनाश शुक्ला ने बताया कि जनपद में शिक्षामित्र व रसोइयों का मानदेय भुगतान भी बुधवार को कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखा कार्यालय के बाबू ने बहुत ही सराहनी काम किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिवाली के बाद बीएसए व लेखाधिकारी को इसके लिए सम्मानित करेगा। संचालन जिला संयुक्त महामंत्री महेश कर्णधार ने किया। इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी, शैलेश कुमार, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अमर प्रकाश पाण्डेय, दिलीप सिंह, बृज नारायण गौंड, कृष्ण मोहन, दिनेश कुमार, राकेश मणि त्रिपाठी, अमिताभ त्रिपाठी, वेद प्रकाश शर्मा, रत्नेश तिवारी, अशोक दूबे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।