सीतापुर : बीएसए व बीईओ कार्यालय में बनेगी हेल्पडेस्क
सीतापुर। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) का इस बार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बस व रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगवाए जाएंगे। पंफलेट बांटकर जानकारी दी जाएगी। नवंबर में ही यह कवायद पूरी आरटीई में एक दिसंबर से शुरू होंगे की जाएगी। प्री प्राइमरी व कक्षा इसके लिए बीएसए ने सभी एक में दाखिले बीईओ को निर्देशित किया है। इसके साथ ही बीएसए व बीईओ कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। यहां अभिभावक पहुंचकर जानकारी ले सकेंगे।
आरटीई के तहत प्रत्येक कॉन्वेंट स्कूल में पूर्व प्राथमिक/कक्षा एक की 25 फीसदी सीटों पर निशुल्क दाखिले होता हैं। बशर्ते नौनिहाल उस विद्यालय की परिधि से एक किमी के अंदर उसी वार्ड में रहता हो। प्रक्रिया जुलाई तक चलती थी। इस बार चारों चरण 27 मार्च तक पूरे जाएंगे। एक दिसंबर से इस बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। (संवाद)