महराजगंज : एक स्कूल-एक खेल से दक्षता हासिल करेंगी ‘बा’ की बेटियां
महराजगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक स्कूल एक खेल योजना प्रभावी की गई है। इसके तहत आधारभूत सुविधा बढ़ाकर व प्रशिक्षण से अध्ययनरत बालिकाओं को चयनित खेल में पारंगत किया जाएगा।
इसके लिए स्कूल की एक शिक्षिका को खेल शिक्षण के लिए नामित किया जाएगा। आवासीय विद्यालय के बालिकाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन अलग से जिला, मंडल व राज्य स्तर पर किया जाएगा। अबतक इनकी खेल गतिविधि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के साथ हुआ करती थी।
विद्यालय में जो भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, उनका संचालन यही समिति करेगी। विद्यालय में उपलब्ध खेल के मैदान और बालिकाओं की रुचि के आधार पर प्रत्येक कस्तूरबा स्कूल को एक खेल का चयन व उसमें बालिकाओं को दक्ष बनाने की रूपरेखा बनानी होगी।
बालिकाओं को पारंगत बनाने के लिए की गई इस पहल को पूरी करने के लिए विभाग तैयारियों में जुट गया है। लोगों की राय लेकर खेल का चयन किया जा रहा है, जिससे बालिकाओं को फायदा मिले।