महराजगंज : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक खेल में बालिकाओं को पारंगत करने के लिए विभाग ने खेल सूची की जारी
महराजगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक खेल में बालिकाओं को पारंगत करने के लिए विभाग ने खेल सूची जारी कर दी है। शुरुआत में सदर, फरेंदा, वन ग्राम, नौतनवा, बृजमनगंज और धानी छह ब्लाॅक के स्कूलों में इसे लागू किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, हाॅकी, जिम्नास्टिक्स, जूडो, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, गोला क्षेपण की सूची खेल चयन के लिए जारी कर दी है। छह कस्तूरबा स्कूलों में चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण में बाकी कस्तूरबा स्कूलों के लिए खेलों का निर्धारण किया जाएगा। जिले के 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में 1300 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को निशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षा निदेशक के निर्देश पर हर कस्तूरबा स्कूल का अपना एक खेल होगा, जिसमें उन्हें पारंगत करने की योजना है। इस योजना के तहत ही पहले चरण में बेसिक शिक्षा विभाग इसे चिह्नित स्कूलों में प्रभावी कर रहा है। चयनित स्कूलों में वार्डन की अध्यक्षता में खेल समिति गठन के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें वार्डन के अलावा खेल में रुचि रखने वाली दो शिक्षिकाएं व दो छात्राएं भी शामिल की जाएगी जो जारी खेलों की सूची से एक खेल चयन करेंगी। स्थानीय महिला योग शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति व्यायाम शिक्षक के रूप में करते हुए चयनित खेल में बालिकाओं को पारंगत किया जाएगा। अभिभावकों की सहमति से विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को भेजा जाएगा।
एक कस्तूरबा एक खेल के तहत स्कूल की बालिकाओं को चयनित खेल में पारंगत किया जाएगा। सभी कस्तूरबा स्कूलों में खेल समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम चरण में इसे छह कस्तूरबा स्कूलों में प्रभावी किया जा रहा है। चयन के लिए खेल सूची जारी कर दी गई है। चिह्नित विद्यालय इस माह खेल चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- श्रवण गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी
आभार साभार-अमर उजाला