उत्तर प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, सैनिकों और महिलाओं को मिलेगी विशेष काउंटर की सुविधा, देखें जारी आदेश
लखनऊ, 7 नवम्बर, 2024: उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी संभागीय और उप-संभागीय परिवहन कार्यालयों में विशेष काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्देश का उद्देश्य है कि इन समूहों के लोगों को परिवहन कार्यालय में अपने कार्यों को सहज और सुगम तरीके से पूरा करने में सहूलियत मिल सके।
परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, वाहन पंजीयन और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए विभिन्न काउंटर पहले से ही बने हुए हैं, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदकों के आने से वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, सैनिकों और महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब अलग काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया है ताकि ये वर्ग बिना किसी बाधा के अपने कार्य समय से पूरा कर सकें।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यालय में इन काउंटरों के सामने बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, जिससे संबंधित आवेदकों को आरामदायक वातावरण मिले। इन नई व्यवस्थाओं से न केवल आवेदकों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि कार्यालय की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा।