महराजगंज : बीईओ लक्ष्मीपुर ने प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक एजेन्डा बिन्दु पर हुई विस्तृत चर्चा
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । बीआरसी के सभागार में आज बीईओ पिंगल प्रसाद राणा जी एवं डायट मेंटर के द्वारा पांच न्याय पंचायत रजापुर, पुरन्दरपुर, एकमा, बेलवा खुर्द और सिंहपुर थरौली के अंतर्गत सभी बेसिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई।
बीईओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। उन्होंने अभिभावक संपर्क, अभिभावक जागरूकता, विद्यालय परिवार की बैठक, दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (NAS) एवं दिनांक 25 से 30 नवम्बर 2024 के अवधि में NAT का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में, पुस्तकालय आदि का प्रयोग, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, मिड-डे मील, डीबीटी, फोटो अपलोड, यू-डायस, परिवार सर्वेक्षण, 12 पंजिकाओं का डिजिटलाईजेशन, कंपोजिट ग्रांट, जर्जर व ध्वस्तीकरण भवन नीलामी, टीएलएम, ऑनलाईन अवकाश, निपुण तालिका लक्ष्य, दूध, फल व खाद्यान्न, प्रिंट रीच मटेरियल जैसे बिंदुओं पर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अध्यापकों से प्रेरणा लक्ष्य ऐप भी अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने गांव में जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा, साथ ही स्कूलों में तरह तरह की एक्टिविटी करायें जिससे प्रभावित होकर बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित एजेन्डा बिन्दु पर क्रमवार विस्तृत चर्चा की गई-
1. दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (NAS) एवं दिनांक 25 से 30 नवम्बर 2024 के अवधि में NAT का आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में।
2. डी०बी०टी० आधार वेरिफिकेशन व आधार नामांकन।
3. यू-डायस पोर्टल पर सत्र 2024-25 में बच्चों के इम्पोर्ट करने एवं कक्षा 1 में जोड़ने की स्थिति तथा स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल अपडेशन की स्थिति।
4. प्रेरणा पोर्टल पर पाठ्य-पुस्तक प्राप्ति फीडिंग की स्थिति।
5. सत्र 2024-25 में डी०बी०टी० फोटो अपलोडिंग की स्थिति।
6. शत् प्रतिशत बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति।
7. 12 पंजिकाओं का डिजिटलाईजेशन।
8. समर्थ ऐप के द्वारा दिव्यांग बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति फीड किये जाने की स्थिति।
9. सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड किये जाने की स्थिति तथा सभी बच्चों का शत प्रतिशत एसेसमेंट किये जाने की स्थिति।
10. विद्यालय टाइम-टेबल का पालन किये जाने की स्थिति।
11. ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत अवस्थापना की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने की स्थिति।
12. अध्यापक-अभिभावक बैठक किये जाने की स्थिति। 13. ए० आर० पी०द्वारा सुपरविजन तिथि कों शत प्रतिशत शिक्षको की उपस्थिति ।
14. एम०डी०एम उपभोग प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराना ।
15. प्रत्येक सोमवार, बुद्धवार को फल एवं दूध का वितरण ।
16. विद्यालय में अभिलेखीकरण एवं रख-रखाव।
इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, विकास मिश्रा, हरिश्चंद्र यादव, दयानन्द त्रिपाठी, अभय किशोर, शर्मिष्ठा सिंह, मंजू चौधरी, पुष्पा त्रिपाठी, नन्दकिशोर तिवारी, दिनेश यादव, रामकृपाल, लालचंद गुप्ता, जावेद खान, रामसेवक, विद्यमान एवं बीआरसी आपरेटर जयदयाल प्रजापति सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।