गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भाग लेंगे दो शिक्षक
गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में परिषदीय विद्यालय के दो शिक्षकों को भाग लेने का अवसर मिला है। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आईआईटी गुवाहाटी में भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भारत के अलावा अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इसमें देशभर के तीन सौ विज्ञान शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनपद से गगहा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलकुर में कार्यरत प्रवीण कुमार मिश्र और जंगल कौड़िया ब्लाक के विज्ञान विषय के एआरपी संतोष कुमार राव को शामिल किया गया है। उक्त दोनों शिक्षक इंसपायर अवार्ड के प्रसार में विज्ञान मोटिवेटर के रूप में कार्य करने के साथ अल्प आय के परिवार वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए कई वर्षों से जागरूकता मुहिम चला रहे हैं।