महराजगंज : माध्यमिक स्कूलों में भी परखी जाएगी विद्यार्थियों की दक्षता
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी परख एप के माध्यम से विद्यार्थियों के दक्षता का आकलन होगा।
परख सर्वेक्षण को प्रभावी बनाने के लिए नोडल शिक्षक भी तैनात किए जाएंगे। निर्देश मिलने के बाद नोडल नामित करने की प्रक्रिया में विभाग जुटा गया है।
माध्यमिक विद्यालयों में परख सर्वेक्षण लागू किया गया है। इसके अंतर्गत कक्षा छह, नौ और 11 के छात्र-छात्राओं की दक्षता का आकलन होगा।
परख सर्वेक्षण के लिए विभाग ने नोडल अधिकारी नामित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अबतक इस एप के माध्यम से सिर्फ परिषदीय स्कूल के बच्चों की दक्षता परखी जाती थी, लेकिन अब इसे माध्यमिक स्कूलों के लिए भी प्रभावी किया गया है। जिले में 278 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं।
कक्षा नौ में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कक्षा 11 में भाषा, गणित और विज्ञान की दक्षता परखी जाएगी। स्कूलों में हर शनिवार को छात्र-छात्राओं को पेंसिल से ओएमआर शीट पर इसके लिए अभ्यास भी कराया जाएगा। इसके अलावा माडल प्रश्नपत्र भी विद्यार्थियों से हल कराए जाएंगे।सर्वेक्षण के पहले कम से कम तीन बार विद्यार्थियों से अभ्यास कराना होगा।
आभार साभार-अमर उजाला