कन्नौज : ओएमआर शीट पर उत्तर लिखेंगे परिषदीय स्कूल के छात्र
कन्नौज। भाषा और गणित में विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत नेट (निपुण एसेसमेंट परीक्षा) संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा 25-26 नवंबर को होगी। निगरानी के लिए उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं। प्रश्नपत्र डायट स्तर पर तैयार होंगे। यह परीक्षा यूपी बोर्ड की तर्ज पर कराई जाएगी। परिषदीय स्कूल में होने वाले नेट में बच्चे ओएमआर शीट पर ही उत्तर लिखेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शितापूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जनपद में यह परीक्षा 25-26 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी।
-
दो दिन होगी परीक्षा
निपुण परीक्षा के तहत पहले दिन 25 नवंबर की परीक्षा में कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चे शामिल हो परीक्षा देंगे,वहीं दूसरे दिन 26 नवंबर को कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी।
परीक्षा से 15 मिनट पूर्व अपलोड होगा परख एप
परीक्षा से 15 मिनट पहले स्कैन कर परख एप पर अपलोड होगा और प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। शिक्षक छोटे बच्चे से उत्तर पूछकर भरेंगे। इसके अलावा कक्षा 4 से 8 के छात्रों को खुद ही ओएमआर सीट को भरनी होगी। गोले काले बॉल पेन से भरे जाएंगे।
सचल दल करेगा निगरानी
परीक्षा नकलविहीन हो, इसके लिए डीएम जिले के अधिकारियों की टीमें गठित करेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के भी अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षकों को परीक्षा के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। टीमें स्कूलों में जाकर परीक्षा के समय निरीक्षण कर सकेंगे।
डायट पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र
छिबरामऊ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्नपत्र तैयार होंगे। मुख्यालय से ओएमआर शीट व तैयार किए गए विद्यालयवार प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट परीक्षा से तीन दिन पहले बीआरसी पर पहुंचा दिए जाएंगे। बीईओ परीक्षा से एक दिन पहले विद्यालय स्तर तक ओएमआर शीट प्रश्नपत्रों को भेजेंगे प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रत्येक छात्र-छात्रा की नौ अंकों की आईडी प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड कर एक सप्ताह पूर्व देंगे।
छात्रों का हो सकेगा आंकलन
परीक्षा के परिणामों के आधार पर छात्रों को उनकी कमजोरियों को दूर करने में मदद की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा के परिणामों के आधार पर शिक्षकों को भी अपनी शिक्षा पद्धति में सुधार करने में मदद मिलेगी।
निपुण टेस्ट को लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा शांत और नकलविहीन हो इसको लेकर सचल दल निगरानी करते रहेंगे।
-
दो दिन होगी परीक्षा
निपुण परीक्षा के तहत पहले दिन 25 नवंबर की परीक्षा में कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चे शामिल हो परीक्षा देंगे,वहीं दूसरे दिन 26 नवंबर को कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी।
परीक्षा से 15 मिनट पूर्व अपलोड होगा परख एप
परीक्षा से 15 मिनट पहले स्कैन कर परख एप पर अपलोड होगा और प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा में बैठने वाले कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। शिक्षक छोटे बच्चे से उत्तर पूछकर भरेंगे। इसके अलावा कक्षा 4 से 8 के छात्रों को खुद ही ओएमआर सीट को भरनी होगी। गोले काले बॉल पेन से भरे जाएंगे।
सचल दल करेगा निगरानी
परीक्षा नकलविहीन हो, इसके लिए डीएम जिले के अधिकारियों की टीमें गठित करेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के भी अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षकों को परीक्षा के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। टीमें स्कूलों में जाकर परीक्षा के समय निरीक्षण कर सकेंगे।
छिबरामऊ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्नपत्र तैयार होंगे। मुख्यालय से ओएमआर शीट व तैयार किए गए विद्यालयवार प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट परीक्षा से तीन दिन पहले बीआरसी पर पहुंचा दिए जाएंगे। बीईओ परीक्षा से एक दिन पहले विद्यालय स्तर तक ओएमआर शीट प्रश्नपत्रों को भेजेंगे प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रत्येक छात्र-छात्रा की नौ अंकों की आईडी प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड कर एक सप्ताह पूर्व देंगे।
छात्रों का हो सकेगा आंकलन
परीक्षा के परिणामों के आधार पर छात्रों को उनकी कमजोरियों को दूर करने में मदद की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा के परिणामों के आधार पर शिक्षकों को भी अपनी शिक्षा पद्धति में सुधार करने में मदद मिलेगी।
निपुण टेस्ट को लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा शांत और नकलविहीन हो इसको लेकर सचल दल निगरानी करते रहेंगे।
- संदीप कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आभार साभार-अमर उजाला