गोरखपुर : मंडल स्तरीय बेसिक बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता में महराजगंज का दबदबा
गोरखपुर । मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रिजनल स्पोर्ट स्टेडियम गोरखपुर में गोरखपुर मंडल का खेल चल रहा है। जिसमें महराजगंज जनपद से प्राथमिक स्तर पर बालक संवर्ग में 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में अरविंद कुमार प्राथमिक विद्यालय छोटी देवीपुर क्षेत्र पनियरा, महराजगंज ने गोल्ड मेडल जीता तथा लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीत कर मंडल चैंपियन के प्रबल दावेदार बने हैं। जूनियर स्तर पर अमरेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा क्षेत्र लक्ष्मीपुर ने 100 मीटर और 600 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। जूडो 30 से 35 भर वर्ग में शिवांगी, 35 से 40 भार वर्ग में पूजा कंपोजिट विद्यालय गिरहीया ने गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रकार जूडो बालक में 30 से 35 में किताबुद्दीन कंपोजिट विद्यालय त्री गिरहीया और 35 से 40 अमित गिरहीया ने गोल्ड मेडल जीता। लंबी कूद जूनियर से में अखिलेश फरेंदा ने गोल्ड मेडल जीता।
इसी प्रकार क्रिकेट में कंपोजिट विद्यालय न्द्र गिरहीया ने गोल्ड मेडल तथा लोकगीत में भी गोल्ड मेडल जीता। जूनियर खो-खो बालक और बालिका टीम ने सिल्वर मेडल जीता। प्राथमिक बालिका 50 मीटर में म रंजना सदर ने सिल्वर मेडल जीता। बैडमिंटन डबल में महराजगंज को सिल्वर मेडल बर मिला। प्राथमिक बालक कबड्डी में महराजगंज ने गोल्ड। चक्र क्षेपण में अन्नू पूर्व बर माध्यमिक विद्यालय जंगल बड़हरा, पनियरा ने गोल्ड और गोला क्षेपण में सिल्वर ट मेडल जीता। दूसरे दिन तक महराजगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड 7 ना सिल्वर तथा 6 ब्रोंज मेडल सहित कुल 25 पदक जीता। महराजगंज की टीम का हौसला बढ़ाने के लिए जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक
▶ रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम गोरखपुर में चल रहा है तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अखिलेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग में 200 मीटर 400 मीटर दौड़ में पनियरा ब्लाॅक छोटी देवीपुर के अरविंद कुमार ने जिले का झंडा बुलंद करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। लंबी कूद में जिले के खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल हासिल कर चैंपियन बनने की राह को मजबूत किया। जूनियर स्तर पर लक्ष्मीपुर के अमरेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने 100 मीटर और 600 मीटर में गोल्ड हासिल किया। जूडो 30 से 35 किलो भार वर्ग में शिवांगी, 35 से 40 किलो भार वर्ग में पूजा कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारी पट्टी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जूडो बालक में 30 से 35 किलो भार वर्ग में किताबुद्दीन कंपोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारी पट्टी और 35 से 40 किलो भारवर्ग में इसी स्कूल के अमित ने स्वर्ण पदक जीता। लंबी कूद जूनियर में फरेंदा ब्लाॅक के अखिलेश ने गोल्ड जीता। गिरहिया बंजारी पट्टी ने क्रिकेट व लोकगीत में भी स्वर्ण पदक जिले के नाम किया। जूनियर खो-खो बालक और बालिका टीम ने सिल्वर मेडल जीता। प्राथमिक बालिका 50 मीटर में रंजना सदर ने सिल्वर बैडमिंटन डबल में भी सदर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अखिलेश कुमार पाठक, आनन्द त्रिपाठी, विवेक कुशवाहा, श्रीचंद, रितेश केसरवानी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, पूनम पासवान, दिवाकर ध्वज सिंह, अनिल चौरसिया, विवेक सिंह, यशवंत राव, मो० अयूब अंसारी, संदीप कन्नौजिया, नित्यानंद मिश्रा, शैलेश पटेल, भूपेंद्र सिंह, राजेश यादव, राजेश धारिया, मुकेश कुमार, कैलाश नाथ मौर्य, उमेश चंद, गोवर्धन, सुभानअल्लाह, सुमन कुमारी आदि शिक्षक स्टेडियम गोरखपुर में उपस्थित रहे।