प्रयागराज : विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाये गये अनियमितता / लापरवाही के कारण निलम्बित की कार्यवाही के सम्बन्ध में।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 28.10.2024 को पूर्वान्ह 09:15 संविलियन विद्यालय बंशीपुर, वि०ख० कोरांव, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी भी प्राथमिक विद्यालय के भवन पर प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर नाम लिखे हुए हैं। प्रभारी प्र०अ० द्वारा संविलियन विद्यालय बंशीपुर वि०ख० कोरांव के नाम की पेंटिंग नहीं कराया गया था, जबकि वर्ष 2019 में ही विद्यालय संविलियन हो गया था।
विद्यालय में कुल 248 छात्र-छात्राएं नामांकित है, निरीक्षण के समय नामांकित 248 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 96 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये, जबकि अधोहस्ताक्षरी के निरीक्षण के पूर्व के कार्यदिवसों में विगत कई माह से लगातार मिड-डे-मील में 190 से अधिक छात्र संख्या भरी गयी है।
विद्यालय का भौतिक और शैक्षिक परिवेश अत्यन्त खराब पाया गया। किसी भी कक्षा में ग्रीन बोर्ड नहीं पाया गया। सभी कक्षाओं के ब्लैक बोर्ड / व्हाइट बोर्ड टूटे हुए पाये गये। दिव्यांग शौचालय में ताला लगा था, जो बार-बार खोले जाने के आदेश के बाद भी नहीं खुला। अन्य शौचालय अत्यन्त गंदे पाये गये। विद्यालय परिसर अत्यन्त गंदा एवं झाड़ियों से युक्त पाया गया। रसोईघर जर्जर एवं अत्यन्त गंदा पाया गया, प्राथमिक विद्यालय के एक भवन को रसोईघर बनाया गया है, जबकि भवन की स्थिति ठीक है।
निरीक्षण के समय पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए केवल एक कक्षा-कक्ष मौजूद है, जिसकी खिड़कियां टूटी हुई हैं। विद्यालय में बनी हैण्डवाशिंग यूनिट अत्यन्त ऊँचाई है और बच्चों के प्रयोग लायक नहीं पायी गयी। निरीक्षण के समय बच्चों से टोंटी खोलने हेतु कक्षा-कक्षों की वायरिंग टूटी है और स्विच उखड़े हुए हैं। कहे जाने पर कोई भी बच्चा टोटी नहीं खोल पाया।
प्रतिवर्ष विद्यालय को रू0 75000/- की धनराशि कम्पोजिट ग्रांट के रूप में प्रेषित की जाती है, किन्तु कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में पृ में पृच्छा किये जाने पर इं०प्र०अ० श्री उदय सिंह द्वारा कोई भी अभिलेख अवलोकित नहीं कराया गया और विद्यालय की भौतिक स्थिति के अवलोकन से कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि से विद्यालय में कोई कार्य कराया जाना ही प्रदर्शित हुआ, जिससे स्पष्ट है कि इं०प्र०अ० द्वारा कम्पोजिट धनरशि का गबन किया गया है।
निरीक्षण के समय वहां उपस्थित समस्त शिक्षकों से उनकी शिक्षक डायरी अवलोकित कराये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर किसी भी शिक्षक द्वारा अपनी शिक्षक डायरी अवलोकित नहीं करायी गयी, जिससे स्पष्ट है कि किसी भी शिक्षक के पास शिक्षक डायरी नहीं। विद्यालय में उपलब्ध विज्ञान-गणित किट को अभी तक खोला नहीं गया है।
विद्यालय में शिक्षण की गुणवत्ता अत्यन्त खराब है तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की कापियों को किसी भी शिक्षक द्वारा चेक नहीं किया जा रहा है। प्रिंट रिच सामग्री जमीन पर फेंकी हुई पायी गयी। मिड-डे-मील पंजिका में लगातार अधिक छात्र संख्या अंकित करते हुए खाद्यान्न एवं कनवर्जन कास्ट आहरित कर वित्तीय अनियमितता / गबन किया जा रहा है। निरीक्षण की तिथि 28.10.2024 को 98 बच्चों के खाने के लिए मात्र 02 दर्जन केले का मौके पर पाया जाना और रजिस्टर में उसका अंकन न किया जाना स्पष्ट रूप से वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है।