महराजगंज : बीईओ लक्ष्मीपुर ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक, NAT एवं NAS सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । ठंडक के माह में हल्की धूप से भीगते हुए बीआरसी के प्रांगण में आज बीईओ पिंगल प्रसाद राणा जी ने सभी बेसिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की।
बैठक में बीईओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि हमारे हाथों में देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा है। इसके लिए हमें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य हैं। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। हम सबको को मिलकर सरकार की योजानाओं और विभाग के आदेशों का सुचारू रुप से निर्वहन करते हुए सभी कार्य समय से सम्पन्न करने हैं । तात्कालिक आदेशों में PFMS पोर्टल के माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति में आये हुए पच्चीस प्रतिशत कम्पोजिट ग्रांट, स्पोर्ट ग्रांट एवं अन्य धनराशि का पीपीए बनाते हुए वेंडर बनाकर आहरण की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके उपरांत 04 दिसम्बर, 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण (NAS) एवं दिनांक 27 और 28 नवम्बर 2024 के अवधि में NAT परीक्षा का आयोजन सही तरीके से अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ मिलकर सम्पन्न कराना स्कैन की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, मिड-डे मील, डीबीटी, फोटो अपलोड, यू-डायस, 12 पंजिकाओं का डिजिटलाईजेशन, निपुण तालिका लक्ष्य, दूध, फल व खाद्यान्न, चिक्की वितरण पर भी चर्चा की।
NAT-निपुण असेस्मेंट टेस्ट ध्यान देने योग्य बातें_:
1. विद्यालय के समस्त स्टाफ अपने मोबाइल में परख app- नीचे दिए गए लिंक से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic अवश्य इंस्टाल कर लें। (23-11-24 तक )
2. प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर मोबाइल नम्बर ही परख app की लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड है।
3. परख app खोलकर कक्षा के अनुसार बच्चों का विवरण देख ले, चेक कर लें।
4. यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कल ही विद्या समीक्षा केंद्र पर फोन करके दर्ज करवा दें।
5. समस्त बच्चों की यूनिक आई.डी. बच्चों को तथा विद्यालय पर नोट करके रख लें।
6. NAT परीक्षा जनपद-महराजगंज में दिनाँक 27 (कक्षा-1,2,3) तथा दिनाँक 28 नवंबर (कक्षा 4-8) को आयोजित होना है जिसके सम्बन्ध में अभिभावकों को कल अवश्य अवगत करवा दें ताकि शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने गांव में जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा, साथ ही स्कूलों में एक्टिविटी करायें जिससे प्रभावित होकर बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में आने के लिए प्रेरित हों।
इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, अध्यक्ष सुदामा चौहान, मंत्री अख्तर खान, हरिश्चंद्र यादव, दयानन्द त्रिपाठी, अभय किशोर, शर्मिष्ठा सिंह, मंजू चौधरी, पुष्पा त्रिपाठी, नन्दकिशोर तिवारी, प्रमोद द्विवेदी, विंध्याचल चौधरी, दिनेश यादव, रामकृपाल, विजयकांत पाण्डेय, रविश, जनार्दन प्रसाद, लालचंद गुप्ता, रामसेवक, विद्यमान यादव एवं बीआरसी आपरेटर जयदयाल प्रजापति, शिवचरन एवं अनुचर श्याम बहादुर, वीरेंद्र सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।