लखनऊ : किसानों को नए साल का तोहफा, 1 जनवरी से बिना गारंटी के मिलेगा ₹2 लाख तक का लोन
Agricultural Loan: आरबीआई (RBI) ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी.
Collateral-free Agricultural Loan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई (RBI) ने किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी. इस योजना का फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देते हुए 1 जनवरी, 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. यह कदम खेती की बढ़ती लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों की सहायता करने के लिए उठाया गया है. बता दें कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था.
नए निर्देश में देशभर के बैंकों से प्रत्येक उधारकर्ता के लिए 2 लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि लोन के लिए जमानत और मार्जिन जरूरतों को माफ करने को कहा गया है.
86% से अधिक किसानों को होगा फायदा
कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला बढ़ती लागत और किसानों के लिए लोन पहुंच में सुधार के लिए लिया गया है. बयान में कहा गया, इस उपाय से छोटे और सीमांत भूमिधारक 86% से अधिक किसानों को काफी फायदा होगा. बैंकों को दिशानिर्देशों को तेजी से लागू करने और नए लोन प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) लोन तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है और यह सरकार की संशोधित ब्याज सहायता योजना का पूरक होगा. इस योजना के तहत सरकार 4% प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन देती है.