लखनऊ : यूपी के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए आए 1.32 लाख आवेदन, 24 दिसंबर को निकलेगी ऑनलाइन लाटरी
लखनऊ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए 1.32 लाख आवेदन फार्म भरे गए हैं। गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त दाखिला देने के लिए पहले चरण की प्रक्रिया चल रही है। अब सत्यापन के बाद 24 दिसंबर को आनलाइन लाटरी निकाली जाएगी और सीटें आवंटित की जाएगी। आवंटित स्कूलों में अभिभावक 27 दिसंबर तक अपने बच्चे का प्रवेश करा सकेंगे।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च 2025 तक चलेगी। 62,871 निजी स्कूलों में 6.03 लाख सीटें हैं। प्रदेश में इस बार सर्वाधिक 10,278 आवेदन फार्म वाराणसी में भरे गए हैं। वहीं लखनऊ में 8,714, कानपुर में 8,276, अलीगढ़ में 4,880 और आगरा में 4,626 आवेदन फार्म भरे गए हैं। आरटीई के तहत अधिक से अधिक दाखिले कराने के लिए इस बार चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शैक्षिक सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च तक ही पूरी की जाएगी। इस अब 62,871 निजी स्कूलों में कुल 6.03 लाख सीटें हैं। 3.91 लाख कक्षा एक और 2.11 लाख सीटें प्री-प्राइमरी कक्षा में हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाकर अभिभावकों को आनलाइन आवेदन फार्म भरवाने में मदद की जा रही है।