नई दिल्ली : एसबीआई में 13,735 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका; निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
SBI में निकली बंपर भर्तियां, 2025 में बने बैंक कर्मचारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित क्लर्क भर्ती (Clerk Recruitment 2024) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 13,735 पदों पर जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) की नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 7 जनवरी 2025 तक चलेगी। SBI का यह भर्ती अभियान एक व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को चुनने का लक्ष्य रखता है। इसमें ऑनलाइन परीक्षाएं और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी परीक्षा होगी।
आवेदन का लिंक खुल गया है। इच्छुक उम्मीदवार https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। 2118 एससी, 1385 एसटी, 3001 ओबीसी और 1361 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की शुरुआत: 17 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): फरवरी 2025 (संभावित तारीख)
मुख्य परीक्षा (Mains): मार्च/अप्रैल 2025 (संभावित तारीख)
परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
आयु सीमा: 1 अप्रैल, 2024 तक उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि 2 अप्रैल, 1996 और 1 अप्रैल, 2004 (इंक्लूसिव) के बीच जन्मे आवेदक पात्र हैं। सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जिनके पास इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी उत्तीर्णता तिथि 31 दिसंबर 2024 तक की या उससे पहले हो।
लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी परीक्षा: अंतिम चयन के लिए, उम्मीदवार को चयनित स्थानीय भाषा में परीक्षा देनी होगी।
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS वर्ग: ₹750
SC/ST/PwBD/XS/DXS वर्ग: कोई शुल्क नहीं।
शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं
Clerk Recruitment 2024 के लिंक को ढूंढकर क्लिक करें।
जरूरी विवरण भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारियों के लिए SBI के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।