लखनऊ : 1504 शिक्षकों, 390 प्रधानाध्यापकों की 31 मार्च तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया, एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 10 महीनों से भर्ती है अटकी
निर्दलीय सदस्य ने इस मुद्दे पर किया सदन का बहिर्गमन
लखनऊ : अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के 1,504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगले साल 31 मार्च तक पूरी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी करने और अंतिम चयन परिणाम के बाद तैनाती की प्रक्रिया निर्धारित तारीख तक पूरी कर ली जाएगी।
विधान परिषद में मंगलवार को निर्दलीय सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल के सवाल पर सरकार ने यह आश्वासन दिया। बीते 10 महीने से चयन परिणाम जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। बीती 15 फरवरी को हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
निर्दलीय सदस्य डा. आकाश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन भी किया। दोनों ही सदस्यों ने कहा कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर चयन के लिए वर्ष 2021 में आयोजित परीक्षा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। शिक्षकों के 1,504 पदों के सापेक्ष 2,71071 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 42,066 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए।
प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के सापेक्ष 14,931 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और इसमें से 1544 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। ऐसे में कुल 43,610 अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है क्योंकि इन्हीं में से मेरिट तैयार कर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाना है। 10 महीने पहले कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। फिर भी बेसिक शिक्षा विभाग प्रक्रिया नहीं पूरी कर पा रहा है।
इस पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को निर्देश दिए कि वह 31 मार्च 2025 तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराएं। मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि वह निर्धारित तारीख तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराएंगे।