लखनऊ : यूपी में 15 लाख छात्रों को अगले सप्ताह होगा शुल्क प्रतिपूर्ति के साथ वजीफे का भुगतान
लखनऊ। प्रदेश में करीब 15 लाख छात्रों को अगले सप्ताह शुल्क भरपाई के साथ छात्रवृत्ति के भुगतान की संभावना है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डाटा परीक्षण का काम अंतिम चरण में है।
समाज कल्याण विभाग दो लाख रुपये तक सालाना आय वाले सामान्य वर्ग और ढाई लाख रुपये तक सालाना आय वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपाई की सुविधा देता है। इस दायरे में चालू वित्त वर्ष में इन दोनों वर्गों के करीब 15 लाख छात्र आएंगे।
इनकी ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन कराया जा रहा है। एनआईसी को शीघ्र ही डाटा का परीक्षण करने के लिए कहा गया है। समाज कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दो- तीन दिनों के भीतर डाटा परीक्षण का काम पूरा हो जाएगा। जनवरी के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने की योजना है। छात्रों के डाटा को लॉक जिलास्तरीय अधिकारी करेंगे। उसके बाद समाज कल्याण निदेशालय से भुगतान की प्रक्रिया पूरी होगी।