प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 और 17 फरवरी को होगी
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को अधिकृत रूप से परीक्षा तिथि घोषित कर दी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र सिंह के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है।