प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद से कर सकेंगे नवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई, यूपी सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, 16 साल बाद संचालन की तैयारी
11 विषयों का विकल्प मिलेगा कक्षा नौ और दस में
11वीं और 12वीं में 27 विषयों की विद्यार्थी कर सकेंगे पढ़ाई
प्रयागराज । राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में दिए गए प्रावधान के क्रम में नए सिरे से गठित हो रहे उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद (एसओएस) में पहले चरण में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई का मौका मिलेगा। कक्षा नौ और दस में 11 विषयों का विकल्प मिलेगा, जबकि कक्षा 11 और 12 में 27 विषयों की पढ़ाई की जा सकेगी। इस संबंध में पत्राचार संस्थान की ओर से प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
दूसरे चरण में प्राथमिक कक्षाओं के लिए पठन-पाठन, स्टडी मैटेरियल से लेकर परीक्षा तक की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। व्यावसायिक शिक्षा के लिए भी प्रावधान किया जा रहा है। वर्तमान में पत्राचार संस्थान की ओर से सिर्फ कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण और स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है और फिर परीक्षा यूपी बोर्ड कराता है।
पत्राचार संस्थान का काम देख रहे अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के लिए स्टडी मैटेरियल विकसित करने का काम चल रहा है। साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
16 साल बाद संचालन की तैयारी
यूपी में एसओएस के गठन के लिए 2008 में अधिसूचना जारी की गई थी। हालांकि पिछले 16 सालों में इसका संचालन शुरू नहीं हो सका। वैसे तो माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर इस सत्र से ही एसओएस का कामकाज शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जो गति है उससे थोड़ा समय लगने की आशंका है। मध्य प्रदेश मुक्त विद्यालय परिषद काफी अच्छा काम कर रहा है और यूपी की एक टीम ने एमपी का दौरा भी किया है।