अमरोहा : आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 19 तक करें आवेदन
अमरोहा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण के आवेदन 19 दिसंबर तक होंगे। जिसके बाद लॉटरी के जरिये 27 दिसंबर तक बच्चों के प्रवेश के लिए विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी कर दी जाएगी। पहले चरण के लिए लगभग 450 आवेदन हो चुके हैं।
जरूरतमंद बच्चों को निजी शिक्षण संस्थानों में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया जाता है। इसके लिए एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल भी लगभग 1100 बच्चों का प्रवेश आरटीई के तहत अलग-अलग स्कूलों में कराया गया था लेकिन शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद भी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण आखिर में प्रवेश पाने वाले बच्चों को कोर्स पूरा करने में परेशानी होती थी।
इस बार दिसंबर माह से ही प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंशा है कि अगला शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही सभी चरणों की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करा लिया जाए। पहले चरण के लिए एक दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 19 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 20 से 23 दिसंबर तक बीएसए स्तर से आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा और 24 दिसंबर को लॉटरी की प्रक्रिया पूरा करते हुए चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 27 दिसंबर को विद्यालय आवंटन की सूची को जारी कर दिया जाएगा।