महराजगंज : आई०वी०आर०एस०से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर माह -नवम्बर 2024 में नियमित मध्यान्ह भोजन उपलब्ध न कराने विषयक में जनपद के 16 विद्यालयों को आदेश की अवहेलना के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आई०वी०आर०एस०से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर माह-नवम्बर 2024 में लगातार 03 दिवस तक विद्यालय में मध्यान्ह नहीं बना। खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्टपलब्ध होने के उपरान्त भी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन उपलब्ध न कराना मा० सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों क आदेशों की अवहेलना किया जा रहा है। विद्यालय निम्नवत है-