लखनऊ : यूपी में वर्ष 2025 में बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, क्लिक कर आदेश देखें।
यूपी के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। इस बार दिवाली की छुट्टी एक साथ चार दिन होगी। छुट्टी सोमवार से शुरू होने की वजह से असल अवकाश शनिवार से शुरू हो जाएगा। 2025 की इस अवकाश तालिका में होली की छुट्टी दो दिन ही रखी गई है। अनंत चुर्तदशी और विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी शामिल की गई है। दशहर पर एक दिन का अवकाश होगा। लेकिन गांधी जयंती उसी दिन पड़ जाने से कर्मचारियों को एक अवकाश का नुकसान होगा।
पहले के वर्षों की ही भांति गर्मी की छुट्टी 20 मई से 15 जून तक चलेंगी। तो वहीं सर्दी के अवकाश 31 दिंसबर से 14 जनवरी तक रहेंगे।
जानिए दिवाली पर छुट्टी
इस पर अवकाश दिवाली पर कई दिनों का होगा। 2025 के इस कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी 20 से लेकर 23 अक्तूबर तक चार दिन रहेगी। अवकाश सोमवार से शुरू होने के चलते सही मायने में अवकाश शनिवार की शाम से शुरू हो जाएगा। दिवाली पर कार्यक्षेत्र से घर जाने वाले अध्यापकों को इस लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा।
कुल 31 अवकाश होंगे
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में वर्ष 2025 में कुल 31 दिन अवकाश होंगे। इनमें ग्रीष्मकालीन एवं शीतावकाश शामिल नहीं हैं। परिषद की ओर से बृहस्पतिवार को 2025 में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी की गई। इसमें पूर्व की भांति 31 दिन ही अवकाश के होंगे। लेकिन, वसंत पंचमी की छुट्टी खत्म कर दी गई है। वहीं, अनंत चतुर्दशी की छुट्टी शामिल की गई है। इनमें से गणतंत्र दिवस के अलावा छह अप्रैल को रामनवमी व छह जुलाई को मोहर्रम का अवकाश रविवार को पड़ रहा है।
कुल 31 अवकाश होंगे
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में वर्ष 2025 में कुल 31 दिन अवकाश होंगे। इनमें ग्रीष्मकालीन एवं शीतावकाश शामिल नहीं हैं। परिषद की ओर से बृहस्पतिवार को 2025 में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी की गई। इसमें पूर्व की भांति 31 दिन ही अवकाश के होंगे। लेकिन, वसंत पंचमी की छुट्टी खत्म कर दी गई है। वहीं, अनंत चतुर्दशी की छुट्टी शामिल की गई है। इनमें से गणतंत्र दिवस के अलावा छह अप्रैल को रामनवमी व छह जुलाई को मोहर्रम का अवकाश रविवार को पड़ रहा है।
विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून व शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच रहेगा। परिषद की ओर से जारी सूची के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच विद्यालय सुबह आठ से दिन में दो बजे तक चलेंगे। वहीं, एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे।
प्रमुख पर्वों की छुट्टियां फिर से बहाल करने की मांग
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रमुख पर्वों की छुट्टियां फिर से बहाल करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया है कि मौनी अमावस्या, भैयादूज, जमात उल विदा (अलविदा), नाग पंचमी, अनंत चतुर्दशी, पितृ विसर्जन और नवरात्र के पहले दिन की छुट्टी पूर्व में होती थी लेकिन अधिकारियों ने बिना इन पर्वों का महत्व जाने की संबंधित छुट्टियों को रद्द कर दिया। इसके कारण सरकार की छवि सनातन विरोधी बन रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व बच्चे भी अपने पारिवारिक, सामाजिक व धार्मिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जांच की जानी चाहिए कि इन बड़े पर्वों के अवकाश को क्यों समाप्त किया गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद की 2025 की अवकाश तालिका में इन पर्वों पर अवकाश घोषित करने की मांग की।