लखनऊ : पांच दिन में छमाही परीक्षा तो 48 घंटे में रिजल्ट का फरमान, बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश से शिक्षकों की बढ़ी चिंता
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय स्कूलों में 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं पांच दिनों तक चलेंगी। 48 घंटे के अंदर परिणाम घोषित कर रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किया जाएगा। इसका पूरा दायित्व प्रधानाध्यापक को सौंपा गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश से प्रधानाध्यापकों में उहापोह की स्थिति है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2,803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये परीक्षाएं अक्तूबर में होनी थीं, लेकिन नैट के कारण परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। अब 23 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है, जो 28 दिसंबर तक चलेगी। 29 दिसंबर को रविवार के चलते अवकाश रहेगा।
31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। ऐसे में 30 दिसंबर को परीक्षाफल व रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने, रिपोर्ट कार्ड तैयार कर वितरित करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का समय दिया गया है। इतने कम समय में रिजल्ट तैयार कर बच्चों को वितरित करने को लेकर शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है।
परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की संशोधित तालिका जारी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 23 से 28 दिसंबर के बीच होने वाली छमाही परीक्षा की संशोधित तालिका शुक्रवार को जारी कर दी गई। कक्षा एक से आठ के बीच होने वाली इस परीक्षा में पूर्व में जारी तालिका में कक्षा छह में हिंदी और सात व आठ में विज्ञान विषय छूट गया था।
इसे लेकर शिक्षक संघों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए संशोधित तालिका जारी करने की मांग की थी। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने संशोधित तालिका जारी कर दी। इसमें कक्षा छह में हिंदी की परीक्षा 24 दिसंबर व सात-आठ में विज्ञान की परीक्षा भी 24 दिसंबर को ही प्रस्तावित की गई है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 1 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु संशोधित तालिका हुई जारी